इस हफ्ते पिछले 2 दिनों से बाजार में अच्छी रौनक दिख रही है। बाजार में बुल रन जारी है। कल निफ्टी ने 13000 का जादुई आंकड़ा छुआ और उसके बाद 13000 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। ऐसे में इस समय भारतीय इक्विटी पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज क्या कहते हैं और इसके साथ ही टेलीकॉम सेक्टर पर उनकी राय क्या है।
CLSA की INDIAN EQUITY पर राय
CLSA ने INDIAN EQUITY पर राय देते हुए कहा है कि 23 तिमाहियों के डाउनग्रेड के बाद पहला EPS अपग्रेड नजर आया है। इसके अलावा कवरेज वाली कंपनियों का कोर दूसरी तिमाही PBT अनुमान से ज्यादा रहा है। वहीं करीब 23 तिमाही के बाद वित्त वर्ष 2021-22 में NIFTY का EPS 2 प्रतिशत/1 प्रतिशत बढ़ाया गया है। इसके बाद मजबूत दूसरी तिमाही के बाद कवरेज वाले 13 प्रतिशत शेयरों को अपग्रेड किया गया है।
CLSA की TELECOM सेक्टर पर राय
CLSA ने TELECOM सेक्टर पर राय देते हुए कहा है कि टेलीकॉम सेक्टर के रेवेन्यू निचले स्तर से 33 प्रतिशत बढ़े हैं। टेलीकॉम में Jio का रेवेन्यू शेयर 38 प्रतिशत है। तिमाही दर तिमाही आधार पर मेट्रो के रेवेन्यू ग्रोथ में 11 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।