वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में Biocon का मुनाफा 19% घटकर 186.6 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 230.3 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में Biocon की आय 7.8% की बढ़कर 1,851 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,716.8 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना आधार पर की तीसरी तिमाही में कंपनी की EBITDA 10.1% घटकर 399.5 करोड़ रुपये रहा है। जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 444.2 करोड़ रुपये रही थी। वहीं सालाना आधार पर कंपनी की EBITDA Margin 25.9% से घटकर 21.6% पर पहुंच गया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।