कल ऑटो दिग्गज Maruti के नतीजे आएंगे। अनुमान है कि तीसरी तिमाही में कंपनी शानदार प्रदर्शन करेगी। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में Maruti के मुनाफे में 17 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है और ये पिछले साल के 1564.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 1833 रुपए रहा सकता है। वहीं, आय पिछले साल की तीसरी तिमाही के 20706 करोड़ से 14 फीसदी बढ़कर 23655 करोड़ रुपए पर आ सकता है।
उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में Maruti का एबिटडा पिछले साल के 2102 करोड़ रुपए से बढ़कर 2514 करोड़ रुपए पर रह सकता है। वहीं, OPM 10.2 फीसदी के मुकाबले 10.6 पर रह सकता है।
तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर डिमांड रिकवरी देखने को मिल सकती है। तीसरी तिमाही में वॉल्यूम में सालाना आधार पर 13.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 26.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। कंपनी की Q3 Volumes 4.95 lakh यूनिट रह सकती है। इसी तरह तीसरी तिमाही में कंपनी की डोमेस्टिक वॉल्यूम में सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। कंपनी की Q3 कुल Volumes 4.95 lakh यूनिट रह सकती है।
तीसरी तिमाही में कंपनी के एक्सपोर्ट में भी सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि ऑपरेटिंग लीवरेज और लोअर डिस्काउंट के चलते मर्जिन में मजबूती दिखेगी। हालांकि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते Gross margins पर दबाव देखने को मिल सकता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।