तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव (TamilNadu Elections 2021) से लगभग एक महीने पहले अन्नाद्रमुक (AIADMK) से निष्कासित नेता वीके शशिकला ने बुधवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हुए एकजुट रहे एक बयान में कहा कि मैं राजनीति से अलग हटकर प्रार्थना करूंगी कि अम्मा सरकार तमिलनाडु में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि सत्ता पर उनका कभी लक्ष्य नहीं रहा। शशिकला ने तमिलनाडु की जनता का आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यकर्ताओं से DMK को आगामी चुनाव में हराने की अपील की।
उन्होंने कहा कि चुनावों में DMK के खिलाफ AIADMK कार्यकर्ता एकजुट रहें। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे. जयललिता (J. Jayalalitha) की करीबी रही शशिकला ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि वह सार्वजनिक जीवन छोड़ रही हैं। उन्होंने AIADMK कैडर को एकजुट होने और आगामी विधानसभा चुनावों में DMK को हराने की अपील की।
बता दें कि शशिकला भ्रष्टाचार के मामले में चार साल की सजा काटने के बाद 27 जनवरी को जेल से रिहा हुईं थीं। बता दें कि तमिलनाडु की की सभी 234 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान होंगे और चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।