पेटीएम मनी (Paytm Money) शेयर (Stocks) और म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds) के बदले लोन देने को लेकर एक नए प्लान के बारे में घोषणा की है। Paytm Money ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह जल्द ही एक लोन स्कीम लॉन्च करेगी, जिसके मुताबिक कंपनी शेयर और म्यूचुअल फंड को गिरवी रखकर कर्ज देगी। पेटीएम मनी के सीईओ (CEO of Paytm Money) वरुण श्रीधर (Varun Sridhar) ने मिंट (Mint) को यह जानकारी दी। बता दें कि कि पेटीएम मनी की प्रतिद्वंद्वी Kuvera ने जून में म्यूचुअल फंड के बदले लोन स्कीम लॉन्च किया था, जबकि Groww जैसे खिलाड़ी अभी भी अवसर का अध्ययन कर रहे हैं।
सितंबर 2017 में डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म (Direct Mutual Fund Platform) लॉन्च करने वाली फिनटेक प्रमुख (Fintech Major) ने इस साल फरवरी में अपने मंच के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की सूचना दी। बाद में इसी साल सितंबर में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए डायरेक्ट स्टॉक ट्रेडिंग शुरू की। Kuvera की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस प्रकार के लोन के लिए 1,999 की फीस के अलावा 10.5 फीसदी की ब्याज दर ली जाती है। लोन की राशि म्यूचुअल फंड निवेश का एक प्रतिशत है और अलग-अलग म्यूचुअल फंड के प्रकार के अनुसार भिन्न होता है।
आमतौर पर, फिनटेक प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को यह सर्विस देने के लिए एनबीएफसी के साथ गठजोड़ करते हैं और सीधे उधार नहीं देते हैं। बता दें कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग के इच्छुक लोग अब Paytm Money के जरिए भी शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे। Paytm Money ने इस बारे में हाल ही में ऐलान किया था। वर्तमान में कंपनी ने बीटा वर्जन के जरिए सीमित यूजर्स के जरिए इस सुविधा की शुरुआत की है।
इसका मतलब है कि अब आप Paytm Money पर भी अपना डिमैट अकाउंट ओपन करा सकते हैं और निवेश कर सकते हैं। Paytm Money के मुताबिक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कंपनी आपसे 10 रुपये का शुल्क लेगी। इसके अलावा कंपनी ने अकाउंट खोलने के लिए KYC की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल रखी है। Paytm Money ने कहा है कि स्टॉक ट्रेडिंग के विकल्प को चरणबद्ध तरीके से पेश किया जाएगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।