सरकार की अप्वाइंटमेंट कमिटी (ACC) ने 27 जनवरी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के दो नए MD की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ये दो नाम हैं स्वामीनाथन जानकीरमण और अश्विनी कुमार। दोनों अधिकारी फिलहाल बैंक के डिप्टी मैनेजिंग एडिटर पद पर हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर पद के लिए यह नियुक्ति तीन साल के लिए हुई है।
पिछले साल अक्टूबर में बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) ने बैंक के MD पद के लिए स्वामीनाथन जानकीरमण और अश्विनी कुमार के नाम की सिफारिश की थी।
स्टेट बैंक में MD के 4 पद हैं। इनमें से दो पद अभी तक खाली थे। दिनेश कुमार खारा के बैंक के चेयरमैन बनने के बाद से MD का एक पद खाली हो गया था। इसके अलावा पिछले साल मार्च में पीके गुप्ता रिटायर हुए थे जिससे एक पद खाली हुआ था।
स्वामीनाथन जानकीरमण और अश्विनी कुमार के अलावा स्टेट बैंक के मौजूदा दो MD सीएस शेट्टी और अश्विनी भाटिया हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।