सोने में आज खरीदारी नजर आई है। डॉलर में कमजोरी से सोने में खरीदारी दिखाई दी है। चांदी में भी आज चमक नजर आई है। MCX पर चांदी 66,000 के पार निकली। सोने चांदी के आगे का आउटलुक के बारे में बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Bombay Jewellers Association के Kumar Jain और KISNA DIAMOND JEWELLERY के Ghanshyam Dholakia जुड़ गये हैं। साथ ही Axis Securities के Sunil Katke और Moneylicious Capital के Jay Prakash Gupta भी अपना नजरिया और निवेश टिप्स बतायेंगे।
सोने में कारोबार
डॉलर में कमजोरी से सोने में खरीदारी दिखाई दी है। US में एक और बड़े पैकेज की उम्मीद जताई जा रही है। इस पैकेज से महंगाई बढ़ने की उम्मीद में हेजिंग नजर आई है। एकबार फिर कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी हुई है। लोग कोरोना केस बढ़ने से सेफ हैवेन में निवेश करने की तरफ बढ़े हैं। हालांकि कल की गिरावट के बाद आज रिकवरी देखने को मिली।
चांदी में कारोबार
आज चांदी की चमक बढ़ी है। MCX पर चांदी 66,000 के पार निकली है। वहीं डॉलर में कमजोरी से चांदी को सपोर्ट मिल रहा है।
क्रूड में तेजी
क्रूड में तेजी का रुझान बना हुआ है। ब्रेंट 56 डॉलर के ऊपर करीब 11 महीने के ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है। ओपेक मार्च में भी उत्पादन कटौती जारी रखने पर सहमत हो गया है जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन डॉलर में रिकवरी से मेटल्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
Axis Securities के Sunil Katke की निवेश सलाह
Buy GOLD Feb at 49300 SL 49100 TGT 49750
Buy SILVER Mar at 66000 SL 65600 TGT 66800
Buy Copper at 614 SL 611 Target 620
Sell Crudeoil 3950 SL 3990 Target 3880
Buy SOYABEAN 4700 SL 4650 Target 4800
Moneylicious Capital के Jay Prakash Gupta की निवेश सलाह
Buy Gold 49300 SL 48800 Tgt 50100
Buy Silver 66000 SL 65209 tgt 67509
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।