रूस (Russia) ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) स्पूतनिक वी (Sputnik V) 95 प्रतिशत प्रभावी है। इस वैक्सीन को बना रहे डेवलपर्स ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों पर किए गए दूसरे अंतरिम विश्लेषण में यह वैक्सीन 95 फीसदी प्रभावी पाई गई है। साथ ही रूस ने कहा है कि उसका Sputnik V कोरोना वैक्सीन के लिए प्रतिद्वंद्वी टीकों की तुलना में कम शुल्क लिया जाएगा, क्योंकि मॉस्को का उद्देश्य देश और विदेश में एक बिलियन से अधिक खुराक का उत्पादन करना है।
रूस की सरकारी रिसर्च संस्था Gamaleya research centre और Russian Direct Investment Fund (RDIF) इस कोरोना वैक्सीन Sputnik V मिलकर बना रहे हैं। दोनों संस्थाओं सहित रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यह आकलन 42 दिन पहले दिए गए डोज के बाद इकट्ठा किए गए प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, क्लीनिकल ट्रायल डाटा के दूसरे अंतरिम विश्लेषण में यह परीक्षण किया गया है कि पहली खुराक के 28 दिन बाद Sputnik V वैक्सीन द्वारा 91.4 फीसदी प्रभावी नजर आई थी। रूस की राजधानी मॉस्को स्थित गैमलेया नेशनल सेंटर (Gamaleya research centre) ने दावा किया है कि पहली खुराक के 42 दिन बाद टीकाकरण की प्रभावी 95 फीसदी है। एक बयान मुताबिक, इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए 10 डॉलर से कम होगी।
बता दें कि इससे पहले फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) कोरोना वायरस के खिलाफ तैयार की जा रही अपनी वैक्सीन को 90 प्रतिशत से ज्यादा प्रभावी बता चुकी हैं। इन दोनों के अलावा एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड (Oxford-AstraZeneca) ने भी कहा है कि उसकी कोरोना वैक्सीन 70 फीसदी असरदार दिख रही है। वहीं, टेस्टिंग से यह पता चला है कि यह वैक्सीन कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में 90 फीसदी प्रभावी है।
University of Oxford के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बना रही AstraZeneca ने सोमवार को कहा कि उसकी वैक्सीन एक डोज के रेजीमेन के तहत 90 फीसदी तक प्रभावी हो सकती है। इस वैक्सीन का भारत में आखिरी दौर का ट्रायल चल रहा है। सोमवार को जारी अंतरिम एनालिसिस के मुताबिक, दो तरह की डोज के आंकड़े एक साथ रखने पर वैक्सीन 70.4 फीसदी प्रभावी रही। रिसर्चर्स के मुताबिक, अलग-अलग करने पर वैक्सीन 90 प्रतिशत तक असरदार मिली।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।