Helios Capital के फाउंडर Samir Arora भारतीय बाजारों की तेजी को लेकर काफी बुलिश है। सीएनबीसी-आवाज़ के खास प्रोग्राम शुभ निवेश में उन्होंने कहा कि विदेशी और घरेलू दोनों पैसा इक्विटी बाजार में आएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजारों में तेजी जारी रहेगी। इस महीने MSCI इंडेक्स में भारत का वेटेज बढ़ेगा। इससे शेयर बाजार में 2.5 बिलियन डॉलर आएंगे। घरेलू फंडों की भी तरफ से भी खरीदारी होगी। समार अरोड़ा का कहना है कि शेयर बाजार से अच्छे रिटर्न और कहीं नहीं मिलेंगे।
भारतीय बाजारों की तेजी को लेकर समीर अरोड़ा बुलिश हैं। अपने पसंदीदा सेक्टर पर उन्होंने कहा कि IT,फार्मा, कंज्यूमर, प्राइवेट बैंकों में निवेश के अच्छे मौके है। निवेशक अपने पोर्टफोलियो में सोना जरूर रखें।
Samir Arora का ये भी कहना है कि अनिश्चितता के दौर में सोना सबसे बड़ा सुरक्षाकवच होता है। वो निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि सोना पोर्टफोलियो का हिस्सा जरूर होना चाहिए।
समीर अरोड़ा ने सीएनबीसी-आवाज़ से हुई इस बातचीत में ये भी कहा कि बाजार में बने रहने से ही फायदा मुमकिन है। भारत को अब भी COVID से सावधान रहना चाहिए। COVID से पहले फार्मा में निवेश कम था। सभी देशों में फार्मा कंपनियों की ग्रोथ बढ़ी है। अच्छी कंपनियों में निवेश कायम रखना चाहिए। COVID संकट में निवेश के लिए सस्ते भाव मिले हैं। ब्याज दर कम होने से इकोनॉमी को सहारा मिल रहा है। बाजार में तेजी आती रहेगी, बने रहना जरूरी है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।