शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
Bharti Airtel के अच्छे नतीजे
दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का घाटा 16 हजार करोड़ से घटकर 763 करोड़ रुपए पर आ गया है। रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे हैं। ARPU लगातार चौथी तिमाही में बढ़ा है।
Tata Motors के अच्छे नतीजे
टाटा मोटर्स ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। JLR का मार्जिन अनुमान से ज्यादा 11 फीसदी आया है। कंपनी का Standalone घाटा भी घटकर आधा हुआ है।
Hero बेचेगी Harley Davidson की बाइक्स
हीरो मोटो भारत में Harley Davidson की बाइक्स बेचेगा। इसके लिए दोनों कंपनियों ने करार किया है। हीरो के साथ समझौते से कल यूएस में Harley Davidson का शेयर 22 फीसदी से ज्यादा भागा।
आज NIFTY की 5 कंपनियों के नतीजे आएंगे
दूसरी तिमाही के नतीजों का आज बड़ा दिन है। आज निफ्टी की 5 कंपनियां AXIS BANK, L&T, TITAN, DR REDDYS और HERO MOTO नतीजे पेश करेंगी। L&T के SPECIAL DIVIDENT पर भी बाजार की नजर होगी।
TV18 BROADCAST:Q2
दूसरी तिमाही में TV18 BROADCAST का कंसोलीडेटेड मुनाफा 75.8 करोड़ रुपए रहा है जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 23.6 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की दूसरी तिमाही के 1127 करोड़ रुपए से घटकर 1013 करोड़ रुपए रहा है।
SKF INDIA
दूसरी तिमाही में SKF INDIA का कंसोलीडेटेड मुनाफा 65.02 करोड़ रुपए रहा है जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 84.6 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की दूसरी तिमाही के 747 करोड़ रुपए से घटकर 703 करोड़ रुपए रहा है।
SANOFI INDIA Q2
दूसरी तिमाही में SANOFI INDIA का मुनाफा 133 करोड़ रुपए रहा है जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 127 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की दूसरी तिमाही के 779 करोड़ रुपए से घटकर 687 करोड़ रुपए रहा है।
JM FINANCIAL
दूसरी तिमाही में JM FINANCIAL का मुनाफा 139 करोड़ रुपए रहा है जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 130 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की दूसरी तिमाही के 556 करोड़ रुपए से घटकर 467 करोड़ रुपए रहा है।
Castrol India
दूसरी तिमाही में Castrol India का मुनाफा 8.6 फीसदी बढ़कर 204.6 करोड़ रुपए रहा है जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 188.4 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की दूसरी तिमाही के 849.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 883.1 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने 2.50 रुपए प्रति शेयर अंतरिम लाभांश का भी एलान किया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।