देश में लॉकडाउन के 188 दिन हो चुके हैं और कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 60 लाख का आंकड़ा छू रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोनावायरस संक्रमण 88,600 नए सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,92,532 पहुंच गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, कुल 59,92,532 मामलों में से एक्टिव केस 9,60,969 हैं। जबकि 48,49,584 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अब तक देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 94,503 हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटों में 1124 लोग इस महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 26 सितंबर तक देश में 7,12,57,836 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जबकि अकेले शनिवार को 9,87,861 सैंपल टेस्ट हुए हैं।
देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से आ रहे हैं। कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से गुजरात सरकार ने सावधानी बरतते हुए इस साल नवरात्रि महोत्सव नहीं मनाने का फैसला किया है।
दुनियाभर की बात करें तो कोरोनवायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3.27 करोड़ लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। ये आंकड़े जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताए हैं। दुनिया में कुल संक्रमितों की संख्या 3,27,46,134 है जबकि अब तक 9,92,946 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संक्रमण का सबसे बुरा असर अमेरिका पर पड़ा है। अमेरिका में दुनिया के सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। वहां संक्रमितों की संख्या 70,77,450 है जबकि इससे अब तक 2,04,485 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर भारत है जहां आज तक संक्रमितों की संख्या 59,03,932 है और 94,503 लोगों की मौत हो चुकी है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।