मुंबई के एनसीबी कार्यालय वाली बिल्डिंग में आज यानी सोमवार को दोपहर में आग लग गई। ये ऑफिस मुंबई के बलार्ड एस्टेट के एक्सचेंज बिल्डिंग में स्थित है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का ऑफिस इसी बिल्डिंग में है। आग लगने के सूचना मिलते ही शीघ्रता से अग्निशमन की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया।
सोमवार को छुट्टी नहीं होने की वजह से बिल्डिंग में काफी लोग भी मौजूद रहे, जिस वजह से वहां पर अफरा-तफरी का वातावरण हो गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन दल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का ऑफिस तीसरी मंजिल पर है।
इस बिल्डिंग में मुंबई एसआईटी के अधिकारी भी मौजूद थे ऐसा बताया जा रहा है। सुशांत सिंह केस में जब रिया चक्रवर्ती से कई दौर की पूछताछ की गई थी। उसके बाद उन्हें आरोपी बनाकर जब एनसीबी ने अरेस्ट किया था तो रिया ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पहली रात इसी ऑफिस के लॉकअप में बिताई थी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।