अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ भड़काऊ बात करने से बचने को कहा है। फोन पर हुई इस बात में ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा कि वो कश्मीर पर भड़काऊ बयानबाजी ना करें। उन्होंने कहा कि इलाके में तनाव को बढ़ाने से बचा जाना चाहिए और दोनों पक्षों को इस वक्त संयम बरतना चाहिए। इससे पहले कल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से भी बात की थी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कह दिया था कि कुछ नेता भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं और इससे इलाके में शांति को खतरा है। व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम दिखाने और तनाव को घटाने के लिए कदम उठाने को कहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।